Inkhabar logo
Google News
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया को नहीं मिल रही सुविधाएं, रोहित-द्रविड़ ने जताई अपनी नाराजगी

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया को नहीं मिल रही सुविधाएं, रोहित-द्रविड़ ने जताई अपनी नाराजगी

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। जिसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अमेरिका रवाना हो गए हैं। वहां पहुंचकर भारत के खिलाड़ियो ने नेट में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा न्यूयॉर्क में मिल रही सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। सिर्फ इतना नहीं कई खिलाड़ी भी आईसीसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं से खासा संतुष्ट नहीं हैं।

क्या है टीम इंडिया की शिकायत?

जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया को नैसो काउंटी के मैदान सिटी विलेज में ठहराया गया है और कैंटिएग पार्क में अभ्यास करने की सुविधा दी गई है। खिलाड़ियों का कहना है कि ये सुविधाएं बहुत ही औसत दर्जे की हैं और अस्थायी रूप से तैयार की गई हैं। इसके अलावा, न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी अभ्यास करने की सुविधा मौजूद नहीं है, जहां टीम को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है।

टीम इंडिया के लिए यह खासा परेशान होने का मुद्दा है क्योंकि 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वॉर्म-अप मुकाबले तक उन्हें इसी पार्क में ही प्रैक्टिस करनी होगी। इसके अलावा क्वालिफाई करने के बाद भारतीय टीम फ्लोरिडा जाएगी और फिर वेस्टइंडीज में सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी। हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर कोई बात नहीं की है।

ये भी पढ़ें: टीचर ने किया क्लासरूम में बच्चों के साथ ऐसा काम, वीडियो देखकर दंग रह जाएँगे आप…

Tags

bcciHead Coach Rahul Dravid upset with lack of facilitiesICCICC T20 World Cup 2024 India SquadIndia T20 World Cup 2024 Scheduleinkhabarrahul dravidRohit SharmaRohit Sharma upset with lack of facilitiesT20 World Cup 2024Team India upset with lack of facilitiesआईसीसीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत टीमटी20 वर्ल्ड कप 2024टीम इंडिया सुविधाओं की कमी से परेशानबीसीसीआईभारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूलराहुल द्रविड़रोहित शर्मारोहित शर्मा सुविधाओं की कमी से परेशानहेड कोच राहुल द्रविड़ सुविधाओं की कमी से परेशान
विज्ञापन