Team India की नई जर्सी लॉन्च, अब इस अवतार में दिखेंगे ‘मेन इन ब्लू’

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अगले महीने की 16 तारीख से टी20 वर्ल्ड कप 2022 होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अभी से ही इस टूर्नामेंट को लेकर कमर कस चुकी है और तैयारी में लगी है, भारतीय टीम के इस अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में […]

Advertisement
Team India की नई जर्सी लॉन्च, अब इस अवतार में दिखेंगे ‘मेन इन ब्लू’

Aanchal Pandey

  • September 18, 2022 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अगले महीने की 16 तारीख से टी20 वर्ल्ड कप 2022 होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अभी से ही इस टूर्नामेंट को लेकर कमर कस चुकी है और तैयारी में लगी है, भारतीय टीम के इस अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा. लेकिन, मैच से पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई टी20 जर्सी का खुलासा हुआ है.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट पार्टनर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ द्वारा मुंबई में 18 सितंबर (रविवार) को जर्सी लांच की गई, पिछली बार टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम की जर्सी नेवी ब्लू कलर की थी, लेकिन इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्लू रखा गया है. साथ में इसके कंधे पर डार्क ब्लू कलर का समावेश है, इसकी खास बात यह है कि अब टी20 में भारतीय महिला टीम के जर्सी का कलर भी ऐसा ही रहने वाला है.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था और टीम को निराशा का भी सामना करना पड़ा था, पिछले साल तो टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच पाई थी. वैसे भी भारत ने काफी सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को खत्म करेगी और इतिहास रचेगी. गौरतलब है, भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

बीसीसीआई ने नई जर्सी को लेकर ट्वीट कर लिखा, ‘यह हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है, आपके सामने पेश है नई टी20 जर्सी- वन ब्लू जर्सी.’

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement