Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup 2022: रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन सी टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल, लिस्ट में भारत नहीं

T20 World Cup 2022: रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन सी टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल, लिस्ट में भारत नहीं

T20 World Cup 2022: नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप विजेता को लेकर इस वक्त क्रिकेट पंडित भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों के लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने सेमीफाइनल को लेकर भारत के क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। उथप्पा ने कहा […]

Advertisement
Robin Uthappa
  • October 22, 2022 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

T20 World Cup 2022:

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप विजेता को लेकर इस वक्त क्रिकेट पंडित भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों के लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने सेमीफाइनल को लेकर भारत के क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। उथप्पा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ये टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल

रॉबिन उथप्पा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उनकी सेमीफाइनल लिस्ट में भारत मौजूद नहीं है। उथप्पा ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप का चार प्रमुख दावेदार बताया है।

पिछली बार हारा था भारत

बता दें कि इससे पहले पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम इंडिया ने पिछले साल भी अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस बार भी भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। गौरतलब है आईसीसी के दोनो वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे दोनों) में भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 13 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement