नई दिल्ली. एक और आईपीएल-14 अपने अंतिम पड़ाव पर है. वहीं, ख़बर टी20 वर्ल्ड कप से है जहां, टीम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर खेला जाएगा. इस अहम ICC टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. हार्दिक पांड्या की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देने की तैयारी चल रही है. वहीं, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में एक तेज गेंदबाज को शामिल करने पर चर्चा कर सकती है, क्योंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने IPL में अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की है. और इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंडया की जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. BCCI के पास टीम में बदलाव करने के लिए अभी और पांच दिनों का वक़्त है. यानि 15 अक्टूबर तक BCCI टीम में किसी बड़े बदलाव की घोषणा कर सकती है. बता दें कि BCCI ने सुपर 12 ग्रुप में शामिल टीमों के लिए अंतिम 15 में बदलाव के लिए समय सीमा को बढाकर 15 अक्टूबर कर दी है.
पहले चरण में भाग लेने वाली टीमों के लिए बदलाव की समय सीमा 10 अक्टूबर तक की थी. दो साल पहले पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार होने वाले हार्दिक पांड्या ने सर्जरी से वापसी के बाद ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि होगा कि वर्ल्ड कप में वह गेंदबाजी करते हुए नज़र आएँगे या नहीं.
शिमला की संजौली मस्जिद का मामला एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. देवभूमि…
ब्रिज टावर गिरने से शनिवार को तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।…
तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं और…
अक्सर लोग सपने में मृत परिजनों को देखकर डर जाते हैं. सुबह उठते ही वे…
बीएसएनएल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS ) शुरू करने से जुड़े खर्चों को पूरा करने…
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर बोलने वाली दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता और प्रभावशाली लॉरा लूमर…