T20 WC: वीरेंद्र सहवाग ने की शाकिब अल हसन की आलोचना, शाकिब ने दिया करारा जवाब ?

टी20 विश्व कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी फॉर्म को लेकर इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में विकेट नहीं मिलने के बाद शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में दमदार वापसी की और अर्धशतकीय पारी […]

Advertisement
T20 WC: वीरेंद्र सहवाग ने की शाकिब अल हसन की आलोचना, शाकिब ने दिया करारा जवाब ?

Aniket Yadav

  • June 14, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
टी20 विश्व कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी फॉर्म को लेकर इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में विकेट नहीं मिलने के बाद शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में दमदार वापसी की और अर्धशतकीय पारी खेल और अपनी टीम को जीत दिला दी. उनके इस प्रदर्शन के लिए शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच खत्म होने के बाद जब शाकिब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग द्वारा की गई आलोचना के बारे में सवाल पूछा गया. शाकिब इस सवाल पर भड़क गए और वीरेंद्र सहवाग को पलटकर करारा जवाब दे दिया.

विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे शाकिब 

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब की आलोचना की थी. उन्होंने कहा- कि बांग्लादेशी क्रिकेटर को ‘शर्मिंदा’ महसूस करना चाहिए. अगले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 46 गेंदों में 64 रन की पारी खेलने के बाद शाकिब ने सहवाग की बातों का जवाब दिया है.

प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोले शाकिब अल हसन

शाकिब से जब प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले पूछा- कौन? फिर उन्होंने कहा, ” एक खिलाड़ी कभी भी किसी सवाल का जवाब देने नहीं आता है. अगर खिलाड़ी बल्लेबाज है तो उसका काम टीम के लिए बल्लेबाजी करना और टीम के लिए योगदान देना होता है. अगर वह गेंदबाज है तो उसका काम अच्छी गेंदबाजी करना होता है. विकेट के लिए कोशिश करनी चाहिए . यदि वह फील्डर है तो उसे हर एक रन बचाना चाहिए और जितना संभव हो सके उतने कैच पकड़ने चाहिए. यहां, वास्तव में, किसी के भी जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं है.”

शाकिब अल हसन ने आगे कहा, ” मुझे लगता है कि मौजूदा खिलाड़ी के लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह अपनी टीम के लिए कितना अधिक से अधिक योगदान दे सकता है. जब वह योगदान नहीं दे सकते, तो स्वाभाविक रूप से चर्चाएं तो होंगी और मुझे नहीं लगता इसमें कोई गलत बात है.”

Advertisement