नई दिल्ली। मांकडिंग रन आउट पिछलें कई सालों से चर्चा का विषय रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इसका मुद्दा फिर उठ रहा है। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तान ने इस पर अपनी राय रखी है।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन आस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। 16 अक्टूबर यानि कल इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट से ठीक पहले भाग लेने वाली सभी 16 टीमों के कप्तानों ने एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई है कि क्या वर्ल्ड कप 2022 में मांकडिंग आउट करेंगे या नहीं।
टूर्नामेंट से ठीक पहले हुए इस मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब टीमों के कप्तान से पूछा गया कि जब उनके गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर बैट्समैन को रन आउट करेंगे तो क्या वो इसके तैयार होंगे। इसमें मांकडिंग के सपोर्ट में हाथ खड़े करने के लिए भी कहा गया, लेकिन किसी ने भी इसका सपोर्ट नहीं किया। हालांकि इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वहां पर नहीं थे। लेकिन बाकि के कप्तानों ने ये साफ कर दिया कि वो इसका समर्थन नहीं करते हैं।
श्रीलंका बनाम नामिबिया मुकाबले से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। बता दें कि कुल 16 टीमों में से 8 को सीधे तौर पर ग्रुप-12 के लिए क्वालिफाई किया गया है और बाकि की 4 टीमों को क्वालिफिकेशन के लिए इस टूर्नामेंट में जगह बनानी होगी। बात अगर टीम स्क्वॉड की करें तो आईसीसी ने इसमें बदलाव करने के लिए 9 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित की थी। वहीं सुपर-12 में सीधे जगह बनाने वाली टीमों के लिए यह सीमा 15 अक्टूबर तक की थी।
World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होगा साउथ अफ्रीका, कुछ ऐसा बन रहा समीकरण
T-20 World Cup: कल से शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जंग, 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…