Advertisement

T20 WC 2022: टीम इंडिया को सिडनी में खाने के लिए दी गई ठंडी सैंडविच, भड़के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस से किया मना

T20 WC 2022: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मैच की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त सिडनी में है। यहां पर वो मैच की तैयारी में व्यस्त है। इस बीच खबर सामने […]

Advertisement
T20 WC 2022: टीम इंडिया को सिडनी में खाने के लिए दी गई ठंडी सैंडविच, भड़के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस से किया मना
  • October 26, 2022 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

T20 WC 2022:

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मैच की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त सिडनी में है। यहां पर वो मैच की तैयारी में व्यस्त है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सिडनी में खाने के लिए ठंडा सैंडविच दिया गया है, जिसको लेकर आईसीसी से शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

ठंडा खाना दिया गया

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी में जो खाना दिया गया, वह अच्छा नहीं था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को केवल सेंडविच दिए जा रहे थे। आईसीसी को इसके बारे में बता दिया गया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के खाने की सारी व्यवस्था आईसीसी ही कर रहा है।

अभ्यास से मना किया

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया अब अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लेगी। सूत्र के अनुसार सिडनी के बाहरी इलाके में स्थित ब्लैकटाउन में भारतीय टीम जो प्रैक्टिस वेन्यू निर्धारित किया गया है, वह खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे हैं, वहां से काफी दूर है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।

नीदरलैंड्स से अगला मैच

बता दें कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का अगला मैच 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां भारतीय टीम के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी। गौरतलब है कि नीदरलैंड्स को अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement