ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी 20 मैच आज, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें गाबा की पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी 20 सीरीज की शुरुआत आज हो चुकी है. ये सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर अपनी ताकत दिखा दी है, लेकिन अब टी20 फॉर्मेट में हालात बिल्कुल अलग होंगे. रोमांचक मुकाबले की उम्मीद पहला मुकाबला दोनों टीम […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी 20 मैच आज, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें गाबा की पिच रिपोर्ट

Shikha Pandey

  • November 14, 2024 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी 20 सीरीज की शुरुआत आज हो चुकी है. ये सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर अपनी ताकत दिखा दी है, लेकिन अब टी20 फॉर्मेट में हालात बिल्कुल अलग होंगे.

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

पहला मुकाबला दोनों टीम के बीच द गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाना है. ब्रिस्बेन में हमेशा रोमांचक मुकाबले होते हैं. और उम्मीद है कि आज का मैच भी रोमांच से भरा होगा. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस सीरीज में जोश इंग्लिस करने वाले हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम भी अपनी दमदार बल्लेबाजी और अच्छे गेंदबाजों के साथ पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

पिच से किसे मिलेगी मदद

गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और तेज उछाल दोनों का फायदा मिलता है, जिससे उन्हें बल्लेबाजों को चकमा देने और दबाव बनाने में मदद मिलती है. खासकर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिलती है, जब नई गेंद होती है और पिच ड्राई होता है. यहां स्पंजी उछाल भी देखने को मिलता है. यह उछाल बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो अपनी तकनीकी क्षमता पर ज्यादा भरोसा नहीं करते. इसके साथ ही जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच के थोड़ा सूखने के बाद स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है. यह टर्न और ड्रिफ्ट की मदद से बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश कर सकता है.

ये भी पढ़े:IND Vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के सामने अफ्रीकी टीम ने टेके घुटने, तीसरे टी20 में भारत की धांसू जीत

Advertisement