नई दिल्ली। भारत में होने वाला आईपीएल दुनिया में कहीं भी होने वाले टी-20 लीग में सबसे बड़ा लीग है। जिसके प्रशसंक दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। अब IPL के तर्ज पर ही साउथ अफ्रीका में भी जनवरी 2023 से टी-20 लीग की शुरूआत होने वाली है। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल […]
नई दिल्ली। भारत में होने वाला आईपीएल दुनिया में कहीं भी होने वाले टी-20 लीग में सबसे बड़ा लीग है। जिसके प्रशसंक दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। अब IPL के तर्ज पर ही साउथ अफ्रीका में भी जनवरी 2023 से टी-20 लीग की शुरूआत होने वाली है। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मालिकों ने इस साउथ अफ्रीकाई लीग के भी सभी टीमों को खरीद लिया हैं।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस के अंबानी परिवार ने, चेन्नई सुपर किंग्स के एन. श्रीनिवासन ने, दिल्ली कैपिटल के मालिक पार्थ जिंदल, सनराइजर्स हैदराबाद के मारन परिवार, राजस्थान रॉयल्स के मनोज बड़ाले और लखनऊ सुपर जांयट्स के संजीव गोयनका ने इस साउथ अफ्रीकाई लीग के 6 टीमों को खरीद लिया है।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने हुए इस अनौपचारिक नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाई है और उन्हें जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी मिली है। मुंबई इंडियंस के अंबानी परिवार ने केपटाउन टीम, जबकि सन टीवी ग्रुप जो की आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं उनको पोर्ट एलिजाबेथ फ्रेंचाइजी मिली है। लखनऊ सुपर जांयट्स के संजीव गोयनका ने डरबन की टीम को चुना है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के पार्ल टीम को खरीदा है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रिटोरिया रहेगी। जल्द ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड इन टीमों के नए मालिकों की औपचारिक घोषणा करेगा।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को इस लीग का कमिश्नर बनाया गया है। यह अपने आप ऐसा पहला मौका है जब एक क्रिकेटर ही किसी टी-20 फ्रेंचाइजी लीग को लीड करेगा। इस लीग को शुरू करने का आइडिया आईपीएल के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुंदर रमन का है।