खेल

T-20 WC: दुनियाभर के 8 खिलाड़ियों ने लिया हर टी-20 वर्ल्ड कप में भाग, ये भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली। इस बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड कर रही है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन की शूरुआत साल 2007 में हुई थी। जिसकी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता था। दुनियाभर के अब तक 8 ऐसे प्लेयर्स हैं जो 2007 से लेकर 2021 तक हर टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है।

1. शाकिब अल हसन

क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अब तक साले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है। इस बार उनको इस टूर्नामेंट का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले हैं, जिसमें शाकिब ने 26 की शानदार औसत से 698 रन बनाए और साथ ही 41 विकेट भी चटकाए हैं।

2. मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी अब तक सारे टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है। उन्होंने अब तक कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 307 रन बनाए हैं। मुशफिकुर ने हाल ही में एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण टी-20 से संन्यास की घोषणा कर दी है।

3. मोहम्मदुल्लाह

बांग्लादेश के एक और खिलाड़ी मोहम्मदुल्लाह ने भी अब तक सारे टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक खेले 25 मैचों में कुल 284 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 8 विकेट भी चटकाए हैं।

4. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सभी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, इसके साथ ही उनकी टीम वेस्टइंडीज (West Indies) दो बार वर्ल्ड चैपिंयन भी रही हैं। इन्होंने अब तक कुल 29 टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। जिसमें ब्रावो ने 24 की औसत से कुल 504 रन पीटे हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 25 की गेंदबाजी औसत से 25 विकेट भी चटकाए हैं। लेकिन इस बार वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे, उन्होंने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया है।

5. क्रिस गेल

क्रिकेट के टी-20 प्रारूप में क्रिस गेल को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। वह मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं, इन्होंने अब तक कुल 33 टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले हैं, और इसमें गेल ने 40 की शानदार औसत और 146.73 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 965 रन बनाए हैं, उनके नाम 2 शतक भी शामिल हैं।

6. मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद हफीज अपनी विस्फोटक बैटिंग और घातक बॉलिंग के लिए पहचाने जाते हैं। हफीज ने अब तक पाकिस्तान की तरफ से साल 2007 से साल 2016 तक हर टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले अब तक 30 मैचों में कुल 511 रन बनाए हैं।

7. शोएब मलिक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शोएब मलिक ने अपने दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से हर टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। इन्होंने अब तक खेले सारे टी20 वर्ल्ड कप के 34 मुकाबलो में कुल 646 रन बनाए हैं।

8. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक सारे टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है। वो साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। रोहित शर्मा अब तक क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.50 की शानदार औसत से कुल 847 रन बनाए हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के कप्तान हैं।

T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

SAURABH CHATURVEDI

Share
Published by
SAURABH CHATURVEDI

Recent Posts

महिला ने 6 साल के बच्चों को पीटा, पड़ोसी को भी मारा थप्पड़, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…

25 minutes ago

आयुष्मान के जवाब में केजरीवाल ने दिया ‘संजीवनी’ राजधानीवासी कर रहे हैं बल्ले-बल्ले

दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…

35 minutes ago

Ghaziabad में लव जिहाद: लड़की ने केरोसिन डालकर की आत्महत्या, लव, सेक्स में मिला धोखा!

गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…

57 minutes ago

अतुल सुभाष सुसाइड: रिश्वत मांगने वाली जज के खिलाफ एक्शन की तैयारी?

अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…

1 hour ago

खून के आंसू रोएंगे यूनुस, PM मोदी के करीबी नेता ने कहा- बांग्लादेश में जल्द घुसेगी इंडियन आर्मी!

पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…

1 hour ago

तीन बच्चों वाली महिला को हुआ प्यार, पति ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर जो हुआ..

बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…

1 hour ago