T-20 Number 1 Team India: नई दिल्ली, T-20 Number 1 Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ क्लीन स्वीप की है. इससे एक बार फिर टीम की चौतरफा तारीफ हो रही है. जिसकी मुख्य वजह टीम की कमान का सही हाथों में होना बताया जा रहा है. हम बात […]
नई दिल्ली, T-20 Number 1 Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ क्लीन स्वीप की है. इससे एक बार फिर टीम की चौतरफा तारीफ हो रही है. जिसकी मुख्य वजह टीम की कमान का सही हाथों में होना बताया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं. देश के हिटमेन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जिनकी कप्तानी में टीम लगातार मुकाबले जीतती हुई नज़र आ रही है. ऐसे में अब खबर है कि रोहित शर्मा की फुल टाइम कप्तानी से अब भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में नंबर-एक पर भी पहुंच गई है.
भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा के बाद टीम लगातार एक के बाद एक मुकाबले जीतते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में ही टीम ने एक और नया कीर्तिमान हासिल किया है. भारतीय टीम अब टी-20 रैंकिंग में नंबर-एक पर पहुँच गई है. जिसका श्रय क्रिकेट प्रशंसक कप्तान रोहित शर्मा को देते हुए नज़र आ रहे हैं. बता दें कि ऐसा 6 साल बाद हुआ है कि टीम टी-20 रैंकिंग में नंबर-एक पर पहुँच पाई है.
बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले 12 फरवरी, 2016 से लेकर 3 मई, 2016 तक टी-20 रैंकिंग में नंबर एक रही थी. इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे, उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी तो आई लेकिन टीम टी-20 रैंकिंग नम्बर वन का खिताब हासिल नहीं कर पाए थी. हालाँकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम लगातार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन रही थी.