रिषभ पंत का धमाका, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ठोका टी20 इतिहास दूसरा सबसे तेज शतक

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के पहले मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पंत ने अब हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 38 गेंदों में ही 116 रन ठोंक दिए. इसके साथ ही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के नॉर्थ जोन के मुकाबले में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
रिषभ पंत का धमाका, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ठोका टी20 इतिहास दूसरा सबसे तेज शतक

Aanchal Pandey

  • January 14, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे दिल्ली के बल्लेबाज रिषभ पंत ने जैसे ही टी20 फॉर्मेट खेलना शुरू किया वैसे ही उनके दिन बदल गए. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के पहले मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पंत ने अब हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 38 गेंदों में ही 116 रन ठोंक दिए. इसके साथ ही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के नॉर्थ जोन के मुकाबले में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने टॉस जीतकर हिमाचल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाए, दिल्ली ने इस लक्ष्य को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने महज 38 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने हिमाचल पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. पंत के अलावा गौतम गंभीर ने भी नाबाद 30 रन बनाए. आईपीएल से पहले पंत की दमदार पारी को देखकर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम काफी खुश होगी. पिछले कुछ सालों से आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले ऋषभ पंत ने इस मैच में टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 32 गेंदों में ही अपना सौ पूरा कर लिया था.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भारतीय टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं. रिषभ पंत की बल्लेबाजी को देखकर युवराज सिंह ने उनकी तारीफ की। युवी ने ट्विटर पर लिखा- शानदार बल्लेबाजी, रिषभ पंत की इन शॉट्स को हर कोई देखना चाहेगा. रिषभ पंत आईपीएल में भी कई बार अपना जलवा बिखेर चुके हैं, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को लगातार दोहराने में कामयाब नहीं हो पाते.

सेंचुरियन टेस्ट में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नहीं खिलाने पर कप्तान विराट कोहली पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, बोले- दूसरे टेस्ट में नाकाम हों तो खुद को ड्रॉप करें कोहली

Live Cricket Score, India vs South Africa 2nd Test Day 2: टीम इंडिया की नजर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी जल्दी खत्म करने पर

Tags

Advertisement