Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Syed Kirmani on Naseeruddin Shah: विराट कोहली के बचाव में उतरे सैयद किरमानी, नसीरुद्दीन शाह को सुनाई खरी-खरी

Syed Kirmani on Naseeruddin Shah: विराट कोहली के बचाव में उतरे सैयद किरमानी, नसीरुद्दीन शाह को सुनाई खरी-खरी

Syed Kirmani on Naseeruddin Shah: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने विराट कोहली का बचाव किया है. सैयद किरमानी ने कहा कि मैदान पर आक्रामक रहना विराट कोहली की नैसर्गिक प्रतिक्रिया है. ये कुछ खिलाड़ियों के खून में होती है जिसे बदला नहीं जा सकता. किरमानी का बयान ऐसे समय में आया है जब फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली के व्यवहार की तीखी आलोचना की है.

Advertisement
Syed Kirmani on Naseeruddin Shah: Indian Cricket Team former wicketkeepeer Syed Kirmani defended Virat Kohli said Sledging in cricket is not new
  • December 22, 2018 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरू: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि स्लेजिंग क्रिकेट में कोई नई चीज नहीं है. ये क्रिकेट के खेल की शुरुआत से चली आ रही है. सैयद किरमानी का बयान ऐसे समय पर आया है जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के व्यवहार की आलोचना फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने की है. सैयद किरमानी ने कहा कि विराट कोहली का मैदान पर आक्रामक रवैया उनकी नैसर्गिक प्रतिक्रिया है.

टीम इंडिया के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह सहित दूसरे लोगों के विराट कोहली के बारे में अलग मत हो सकते हैं क्योंकि हर किसी का देखने का अपना-अपना नजिरया होता है. सैयद किरमानी ने कहा कि मैं नसीरुद्दीन शाह के कोहली के बारे में दिए गए बयान के बारे उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन हर एक खिलाड़ी के खून में कुछ नैसर्गिक चीजें होती हैं और उन्हें बदला नहीं जा सकता. सैयद किरमानी ने कहा कि हम दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ने वाले थे लेकिन तीसरे अंपायर की गलती के चलते हम पीछे हो गए, हमने अपना खेल पूरी खेल भावना के साथ खेला इस बात पर मुझे बहुत फक्र है. उन्होंने कहा कि मैदान पर स्लेजिंग हमारे समय में भी होती थी. बता दें सैयद किरमानी 1983 में जीते गए क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे.

https://youtu.be/-xkwqU_YpK0

गौरतलब है कि पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की आलोचना की थी. नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर लिखा था कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं इसके अलावा वह सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने आगे लिखा कि उनकी क्रिकेट की काबिलियत उनके घमंड और खराब व्यवहार के चलते फीकी पड़ जाती है.

Tags

Advertisement