Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सिडनी थडंर्स के 19 वर्षीय युवा क्रिकेट गेंदबाज अर्जुन नायर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते निलंबित

सिडनी थडंर्स के 19 वर्षीय युवा क्रिकेट गेंदबाज अर्जुन नायर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते निलंबित

सिडनी थडंर्स के स्पिन गेंदबाज 19 वर्षीय अर्जुन नायर को बिग बैश लीग (बीबीएल) में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित कर दिया गया है. अर्जुन नायर को ब्रिस्बेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर में टेस्ट के बाद निलंबित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच 30 दिसंबर को खेले गए बिग बैश लीग मैच में अर्जुन नायर के संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की रिपोर्ट की गई थी.

Advertisement
अर्जुन नायर
  • January 19, 2018 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिडनी. सिडनी थडंर्स के स्पिन गेंदबाज 19 वर्षीय अर्जुन नायर को बिग बैश लीग (बीबीएल) में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित कर दिया गया है. अर्जुन नायर को ब्रिस्बेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर में टेस्ट के बाद निलंबित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच 30 दिसंबर को खेले गए बिग बैश लीग मैच में अर्जुन नायर के संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की रिपोर्ट की गई थी.

युवा क्रिकेटर अर्जुन नायर को एनसीसी में बिग बैस लीग मैच की तुलना में एकदम अलग गेंदबाजी एक्शन के साथ बॉलिंग करते पाया गया. अर्जुन को निलंबित किए जाने के बाद अब वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक उन पर फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में 90 दिनों तक बॉलिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि अर्जुन नायर अब भी बल्लेबाज के रूप में टीम में खेल सकते हैं. इसके साथ ही अर्जुन सिडनी के क्लब मैचों में गेंदबाजी भी कर सकते हैं. सिडनी थंडर के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार युवा क्रिकेटर अर्जुन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हमारा मानना है कि इस खेल में उनका भविष्य उज्जवल है.

अर्जुन दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज है. उन्होंने अपने करियर में जिन प्रमुख टीमों के लिए खेला हैं वो इस प्रकार हैं. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI,न्यू साउथ वेल्स, सिडनी थंडर्स. अर्जुन ने साथी खिलाड़ियों का मानना है कि अर्जुन नायर एक शानदार क्रिकेट हैं. अपने टी 20 और सीमित ओवरों के प्रदर्शन के अलावा, नायर ने चार प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं.

T20 tri-series: भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की ट्राई सीरीज का FULL SCHEDULE यहां देखें

ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर ने दिया यह खास मैसेज

https://youtu.be/DcQvFP-ELcg

https://youtu.be/Rc3V6B1GDgY

Tags

Advertisement