November 9, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • स्वप्निल का सपना पूरा, शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास
स्वप्निल का सपना पूरा, शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

स्वप्निल का सपना पूरा, शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 1, 2024, 2:14 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। भारत के 29 वर्ष स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत को पहली बार शूटिंग में तीसरा मेडल मिला है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय शूटर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में मेडल जीता है।

बढ़ गई थी स्वप्निल की धड़कने

स्वप्निल ने ब्रॉन्ज जीतने के बाद कहा कि उनकी धड़कने बढ़ गई थी लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने भारत के लिए मेडल जीता। स्वप्निल का यह पहला ओलंपिक है, जिसपर उन्होंने कहा कि वो शुरुआत में नर्वस थे। कोल्हापुर के रहने वाला यह शूटर 12 सालों से ओलंपिक में क्वालिफाई करने की कोशिश कर रहा था। पेरिस में उन्हें पहली बार मौका मिला और वो अपने लक्ष्य से नहीं चूके।

वर्ल्ड नंबर 1 को हराया

स्वपिनल ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया। उन्होंने दुनिया के नंबर 1 शूटर को हराकर इस मेडल को जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं और तीनों शूटिंग से आये हैं। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंजिविजुअल और मिक्सड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। मनु के साथ मिक्सड इवेंट में सरबजोत थे। अब स्वपिनल ने ब्रॉन्ज जीता है।

Paris olympic 2024 : देश के इन धुरंधरों से बंधी मेडल की आस,पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का अब तक का प्रदर्शन?

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन