Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Swapnil Kusale ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, CM नायाब सिंह सैनी ने दी बधाई

Swapnil Kusale ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, CM नायाब सिंह सैनी ने दी बधाई

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. स्वप्निल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल यानि कांस्य पदक हासिल किया है.उनके इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है.इसके साथ ही ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Advertisement
SWAPNIL
  • August 1, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. स्वप्निल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल यानि कांस्य पदक हासिल किया है.उनके इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है.इसके साथ ही ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति को भी दिया है.

सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा कि स्वप्निल ने पूरे देश का सपना साकार किया है .स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है.स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है.इस भारतीय शूटर ने 451.4 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.

बता दें कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेडल जीता है. अब तक भारत के तीनों मेडल शूटिंग इवेंट में आए हैं.

मोदी की खेल नीति

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि ओंलपिक में भारत का पदक तालिका में लगातार बढ़ रहा दबदबा ये बताता है कि हमारी खेल नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सफल हो रही है.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए कहा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन उन्हें पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत बधाई उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।

ये भी पढ़े :Paris olympic 2024 : देश के इन धुरंधरों से बंधी मेडल की आस,पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का अब तक का प्रदर्शन?

 

Advertisement