आतिशी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार का बड़ा बयान- ‘ दबाव बनाए रखना… ‘

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तूफानी पारी निकली। इन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी खेलने का राज खोला है। हार्दिक ने जताया भरोसा- सूर्यकुमार मुकाबले के […]

Advertisement
आतिशी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार का बड़ा बयान- ‘ दबाव बनाए रखना… ‘

SAURABH CHATURVEDI

  • January 8, 2023 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तूफानी पारी निकली। इन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी खेलने का राज खोला है।

हार्दिक ने जताया भरोसा- सूर्यकुमार

मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘ मैच की तैयारी के वक्त आपको खुद पर दबाव बनाए रखना चाहिए, ये बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप जितना दबाव लेते हैं, खेल उतना ही ज्यादा निखरता है। इसके पीछे आपकी कड़ी मेहनत शामिल होती है। ‘ सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया कि, ‘ कई अच्छे प्रैक्टिस सेशन की वजह से हमारी बल्लेबाजी में सुधार आया है। आज की पारी से मुझे खुशी है, कप्तान हार्दिक ने भी मुझ पर भरोसा जताया है। ‘

SKY ने बनाए नाबाद 112 रन

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहला झटका ईशान किशन के रुप में पहले ही ओवर में लगा। फिर क्रीज पर शुभमन का साथ देने राहुल त्रिपाठी आए जिन्होंने 16 गेंदों पर 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने उतरे, उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान इऩ्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन्होंने लगभग 220 के स्ट्राईक रेट से अपना शतक पूरा किया। इस पारी की बदौलत इन्होंने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

सूर्या ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 मैच में अब तक कुल 3 शतक जमा चुके हैं। खास बात ये है कि ये तीनों ही शतक इन्होंने ओपनिंग पोजिशन से नीचे उतरकर बैटिंग करने के दौरान लगाए हैं। इसी के साथ वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाए हैं। इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर समेत कुल 6 ऐसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने ओपनिंग के बाद बल्लेबाजी करते हुए 2-2 शतक जड़े हैं।

Advertisement