IND vs NZ: एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बनेंगे सूर्यकुमार यादव, अभी रोहित के नाम है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां पर खिलाड़ियों को तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर यानी आज नेपियर के क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के पास इस मुकाबले […]

Advertisement
IND vs NZ: एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बनेंगे सूर्यकुमार यादव, अभी रोहित के नाम है रिकॉर्ड

SAURABH CHATURVEDI

  • November 22, 2022 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां पर खिलाड़ियों को तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर यानी आज नेपियर के क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के पास इस मुकाबले में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वो इस टी-20 में चूक भी जाते हैं तो वो वनडे मैचों में वो ये रिकॉर्ड बना सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बना सकते हैं रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। जिसको देखते हुए लग रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में वो एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो की छक्कों से जुड़ा रिकॉर्ड है। फिलहाल ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जो इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है औऱ कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर है।

181 के स्ट्राईक रेट से खेलने हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में नंबर तीन पर उतारा जा रहा है। इस समय वो काफी बेहतरीन फॉर्म में है और वर्ल्ड कप में भी कई उम्दा पारियां खेली हैं। सूर्या अपना डेब्यू मैच पिछले साल टी-20 में ही किया था और अभी तक 1395 रन ठोक चुके हैं। वो इंटरनेशनल मैचों में 181 के स्ट्राईक रेट से रन बनाते हैं। अब उनके पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर वो इस साल 9 छक्के लगा देते हैं तो रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे।

रोहित के नाम दर्ज है 78 छक्के का रिकॉर्ड

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस साल में कुल 70 छक्के लगा चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर वर्ष में 78 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। सूर्या को अभी एक टी-20 औऱ चार वनडे मुकाबला खेलना है, जिसमें अगर वो 9 छक्के जड़ देते हैं तो एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement