नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर वह पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ सकते हैं।
भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम (Middle Order) में अहम रीढ़ बन गए हैं। बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार आईसीसी टी-20 की ताजा रैंकिंग में वह नंबर 2 खिलाड़ी बने थे। अब कैरिबियाई टीम के खिलाफ अंतिम दो टी-20 मैचों में वह पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ टी-20 क्रिकेट का ताज अपने सिर सजा सकते हैं। इसके लिए उन्हें विंडीज के खिलाफ इस मैच में कमाल की पारी खेलनी होगी।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया के लिए टी-20 क्रिकेट में साल 2021 मार्च में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। यहां तक कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे हालिया टी-20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए तीसरे टी-20 मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
वेस्टइंडीज (West Indies) और इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने का फायदा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिला और आईसीसी (ICC) टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ टॉप-10 में वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी-20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन बनने में मात्र 506 दिन लगे हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 22 मैचों में 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 648 रन बनाए हैं, उनकी इस पारी में एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी शामिल है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs WI: खत्म हुआ इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर! वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…