Suryakumar Yadav: नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाक महामुकाबले को लेकर क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने बड़ा बयान दिया है। सोहेल ने कहा है कि अगर वो पाकिस्तानी टीम के कप्तान होते तो भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार […]
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाक महामुकाबले को लेकर क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने बड़ा बयान दिया है। सोहेल ने कहा है कि अगर वो पाकिस्तानी टीम के कप्तान होते तो भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव उन्हें कभी भी परेशान नहीं कर पाते। बता दें कि सूर्य कुमार इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं, उन्होंने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है।
आमिर सोहेल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि इस वक्त अगर भारत और पाकिस्तान की बात करें तो मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा। भारतीय टीम में बहुत टैलेंट है, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी को सामने रखकर देखे तो वो बेहतर नजर आती है। सोहेल ने आगे कहा कि एक कप्तान के तौर पर अगर आप मुझसे पूछेंगे तो सूर्या की बल्लेबाजी से मुझे कोई परेशानी नहीं है, टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जरूर खतरनाक खिलाड़ी हैं।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव काफी लंबे समय से आईसीसी रैंकिंग में नबंर दो पर चल रहे हैं। वह लगातार अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। सूर्यकुमार ने अब तक टी20 इंटरेशनल में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 176.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38 से ज़्यादा का रहा है। साल 2022 में सूर्या ने अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच में 184.56 की स्ट्राइक रेट से 801 रन बनाए हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव