नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीन मैचों की बाइलेट्रल सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। इन्होंने शुरूआती 2 मैचों में अर्धशतक जड़ा था जिसके बदौलत टीम इंडिया ये सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब हो पाई है।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि उन्होंने शुरूआती दो मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी। हालांकि इंदौर में उनका बल्ला खामोश रहा और इस मुकाबले में भारत को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान रोहित ने इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
नंबर चार पर आकर बड़े-बड़े शॉट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। उन्होंने इस श्रृंखला में कुल 119 रन बनाए हैं। तिरुवंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले उन्होंने नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी और फिर दूसरे टी-20 में वो 61 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि तीसरे मैच में वो सस्ते में चलते बने और टीम स्कोर में मात्र 8 रन जोड़ पाए। इन्होंने अब तक कुल 34 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद सूर्या ने कहा कि मै आंकड़ों के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देता। इन्होंने इस साल कुल 50 छक्के जड़े हैं, लेकिन इसके बारे में उनको पता नहीं था, उन्होंने कहा की उनके दोस्त वॉट्सएप के जरिए ये सारे आंकड़े और नंबर भेजते हैं।
भारत की हार पर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘गेंदबाजी की दिशा में…’
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…