Advertisement

ICC T20I Rankings: नंबर 1 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार ने दिया रिएक्शन, कही ये बात

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनको हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा टी-20 रैंकिग में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज बनाए गए हैं। ऐसा करने वाले मात्र दूसरे भारतीय टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में खेले जा […]

Advertisement
ICC T20I Rankings: नंबर 1 बल्लेबाज बनने पर सूर्यकुमार ने दिया रिएक्शन, कही ये बात
  • November 3, 2022 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनको हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा टी-20 रैंकिग में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज बनाए गए हैं।

ऐसा करने वाले मात्र दूसरे भारतीय

टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान ही दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या के पहले नंबर 1 की पोजिशन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज थी। सूर्या मात्र दूसरे ऐसे भारतीय हैं जो टी-20 रैंकिग में नंबर के पोजिशन पर गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली ऐसा कर पाए थे।

863 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर सूर्या

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव पिछले साल मार्च में ही टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत भारतीय टीम एक अलग मुकाम हासिल की है। सूर्या मैदान के किसी भी कोने में शॉट मारने में माहिर खिलाड़ी हैं। उनको 360 डिग्री खेलने वाला खिलाड़ी भी कहा जाता है। सूर्या के इस समय 863 रेटिंग अंक है, 32 वर्षीय सूर्या इस समय भारत के तरफ पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं।

टी20 इंटरनेशनल में टॉप 4 बल्लेबाज

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सूर्या 863 अंकों के साथ नंबर 1 पर, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 842 अंकों के साथ नंबर 2 पर और नंबर तीन पर न्यूजीलैंड के ड्वेन कॉनवे 792 अंकों के साथ काबिज हैं। इनके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 780 अंकों के साथ नंबर 4 की पोजिशन पर जगह बनाए हुए हैं।

ऐसा है टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर

सूर्यकुमार ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 38 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 11 अर्धशतक निकले हैं।

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ग्रुप का टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में जाना पक्का, मुश्किल में पाकिस्तान!

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बाबर-स्मिथ से तुलना पर बोली ऐसी बात

Advertisement