नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानि मंगलवार को अहमदाबाद में तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है. तीसरे टी-20 मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते है. क्योंकि इन दिनों सूर्यकुमार यादव जबरजस्त फार्म में चल रहे है. […]
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानि मंगलवार को अहमदाबाद में तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है. तीसरे टी-20 मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते है. क्योंकि इन दिनों सूर्यकुमार यादव जबरजस्त फार्म में चल रहे है. अगर हम बीते साल की बात करे तो 2022 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस सीरीज में विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ सकते है.
सर्यकुमार यादव अगर आखिरी मैच में 52 रन बना देते है तो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 311 रन बनाए है. जबकि सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दसवें नंबर पर है. सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए है. अगर वह तीसरे मैच में 52 रन बना लेते है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए है. रोहित शर्मा ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 मैचों में 141.16 के स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए है. रोहित शर्मा 148 टी-20 मैच में 139.25 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए है. जिसमें 4 शतक भी शामिल है. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 115 टी-20 मैच में 137.97 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए है. मिस्टर 360 डिग्री यानि सूर्यकुमार यादव 47 टी-20 मैच में 175.64 के स्ट्राइक रेट से 1651 रन बनाए है.
भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में मौका मिल सकता है. क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम के दोनों ओपनरों ने बढ़िया बल्लेबाजी नहीं की है. ईशान किशन या शुभमन गिल की जगह दिया जा सकता है मौका. इस सीरीज की बात करे तो दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर, सीरीज में बराबरी पर चल रही है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार