Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आखिरकार सुरेश रैना ने भी पास कर ही लिया यो-यो टेस्ट, अब होगी टीम इंडिया में जगह?

आखिरकार सुरेश रैना ने भी पास कर ही लिया यो-यो टेस्ट, अब होगी टीम इंडिया में जगह?

टेस्ट को पास करने के बाद रैना और उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि चयनकर्ता उनके चयन पर अब विचार करें. यो-यो टेस्ट में पास होने के बाद रैना ने कहा, 'एनसीए में कई दिनों के हार्डवर्क के बाद आज मैंने अपना यो-यो और फिटनेस टेस्ट पास कर लिया.

Advertisement
सुरेश रैना
  • December 21, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने आखिरकार यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आयोजित इस टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर रैना ने इसकी जानकारी दी. इस टेस्ट के बाद रैना और उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि चयनकर्ता साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनके चयन पर अब विचार करेंगे. यो-यो टेस्ट में पास होने के बाद रैना ने कहा, ‘एनसीए में कई दिनों के हार्डवर्क के बाद आज मैंने अपना यो-यो और फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. सभी अधिकारी, ट्रेनर और कोच को इसके बहुत-बहुत धन्यवाद. एनसीए में आकर ट्रेनिंग करना मेरे लिए हमेशा प्ररेणादायी रहा है.’ इससे पहले हुए यो-यो टेस्ट में रैना नाकाम रहे थे. टीम से बाहर होने के बाद रैना लगातार अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में यो-यो टेस्ट पास करने के बाद निश्चित तौर पर रैना के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य कर दिया है. यो-यो टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी को पास करने के लिए कम से कम 16.1 के पैमाने को पूरा करना जरुरी होता है. टेस्ट और वनडे टीम से रैना लगभग 2 साल से बाहर चल रहे हैं वही इसी साल फरवरी में रैना ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. रैना से पहले युवराज सिंह भी यो यो टेस्ट पार कर चुके हैं. युवराज ने भी लगातार 3 बार फेल होने के बाद ये टेस्ट पास कर टीम इंडिया में अपनी जगह की दावेदारी ठोकी थी.

सानिया मिर्जा, ज्वाला गुट्टा, दीपिका पल्लीकल और प्रतिमा सिंह सहित इन 10 खिलाड़ियों ने खेल के साथ ग्लैमर से भी जीता फैंस का दिल

रजनीश गुरबानी की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने रचा इतिहास, कर्नाटक को हरा रणजी फाइनल में बनाई जगह

https://youtu.be/_wEKzJFUUkA

https://youtu.be/5g-AQ4tLyXQ

Tags

Advertisement