नई दिल्ली. इन दिनों इंडिया की क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने हाल ही में एक ऐसा गाना गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रैना का ये गाना ‘बिटिया रानी’ लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में बल्ला छोड़कर आचनक सिंगिंग कर रहे रैना के इस वीडिया अन्य खिलाड़ी भी भावुक हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. रैना का वीडियो शेयर कर गौतम गंभीर ने लिखा कि ‘धन्यवाद गौतम गंभीर, आप ऐसा करके गर्ल चाइल्ड एजुकेशन को सपोर्ट कर रहे हैं. इसके लिए मुझे आपके प्रयास पर गर्व है.’ वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि ‘सुरेश रैना ने अपनी शानदार आवाज में बहुत खूबसूरत गाना गाया है. बहुत ही अच्छे लिरिक्स हैं.’ इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ी इरफान पठान ने भी ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘वुमन हमारे परिवार, हमारी सोसायटी और हमारे राष्ट्र का पिलर हैं. सपोर्ट करने के लिए द प्रियंका रैना शो को सुनें.’
रैना ने ये गाना गर्ल चाइल्ड को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए गाया है. वीडियो में बिटिया रानी सांग गा रहे रैना के साथ उनकी पत्नी प्रियंका रैना और उनकी बेटी भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि रैना पिछले साल आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के कप्तान थे. लेकिन चेन्नई और राजस्थान टीम आने के बाद उनकी टीम लीग से बाहर हो गई. अब चेन्नई की टीम में एम एस धोनी के साथ सुरेश रैना को भी रिटेन कर लिया है. ऐसे में 2018 का सीजन वे चेन्नई के साथ खेलेंगे.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…