Suresh Raina Announced Retirement: धोनी के बाद सुरेश रैना ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक कर देने वाला कैप्शन

Suresh Raina Announced Retirement: टीम इंडिया के बांये हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रेना ने अपने साथी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि सुरेश रैना भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलते रहेंगे. सोशल मीडिया पर लोग इन चहते क्रिकेटरों के रिकॉर्ड्स को याद कर भावुक हो रहे हैं.

Advertisement
Suresh Raina Announced Retirement: धोनी के बाद सुरेश रैना ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक कर देने वाला कैप्शन

Aanchal Pandey

  • August 15, 2020 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Suresh Raina Announced Retirement: भारृतीय क्रिकेट टीम के बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है. अभी कुछ घंटे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. लोग धोनी के संन्यास की खबर से हैरान तो थे ही अब रैना ने भी ऐलान कर लोगों हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इन चहते क्रिकेटरों के रिकॉर्ड्स को याद कर भावुक हो रहे हैं.

सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी आपके साथ खेलना एक सुखद एहसास रहा. दिल में पूरे साहस और सम्मान के साथ मैं भी आपके साथ इस यात्रा में शामिल हो रहा हूं. थैंक्य़ू इंडिया. जय हिंद. दक्षिण भारत में चिन्नाथाला के नाम से मशहूर इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने आज स्वंत्रता दिवस के मौंके पर संन्यास लेने का फैसला किया है.

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजी क्रम में भूमिका निभाते आए हैं. हालांकि अब सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं सुरेश रैना भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

https://www.instagram.com/p/CD6d3QChY-V/?utm_source=ig_web_copy_link

सुरे्श रैना ने 19 टेस्ट मैच में एक शतक और सात अर्धशतक के साथ 768 और 226 वनडे मैच में 5 शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5,615 रन बनाए. वहीं 78 टी20 मैच में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ 1605 रन बनाए. हालांकि सुरेश रैना भी धोनी की तरह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेलते रहेंगे.

Mahendra Singh Dhoni Announced Retirement: महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Kapil Dev On Team India: कपिल देव को विराट कोहली पर यकीन, बोले- ICC ट्रॉफी जरूर जीतेगी भारतीय टीम

Tags

Advertisement