नई दिल्ली. अपनी शानदार बैटिंग से विरोधी टीम के गेंदबाजों को परेशान करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों अफवाहों से परेशान हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के सड़क दुर्घटना संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी खबर और रिपोर्ट्स चल रही हैं. सोशल मीडिया पर कई और फेक वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि सुरेश रैना का हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया.
इस अफवाहों से परेशान भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से अफवाहों पर न ध्यान देने की अपील की. सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से एक कार दुर्घटना में मेरे चोटिल होने की फर्जी खबरें चलाईं जा रही हैं. एक कार दुर्घटना में मुझे चोट लगने की फर्जी खबरों से मेरे दोस्त और रिश्तेदार भी परेशान हैं. इस तरह की खबरों को नजरअंदाज करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लेकर यूट्यूब पर कई गलत खबरें दिखाई जा रही है. जिस चैनल ने इस तरह की खबरों की अफवाह उड़ाई है, वह रिपोर्ट किए गए हैं और आशा है कि जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
32 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं. सुरेश रैना ने भारत की तरफ से आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई 2018 को खेला था. वहीं उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी टी-20 मैच 8 जुलाई 2018 को खेला था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…