September 8, 2024
  • होम
  • आज भिड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॅायल्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

आज भिड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॅायल्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 2, 2024, 6:41 am IST

नई दिल्ली: इस सीजन का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॅायल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है लेकिन हैदराबाद के लिये इस मैच में बहुत कुछ दांव पर है। हैदराबाद की टीम जो शुरूआत में शानदार फॉर्म में चल रही थी, उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। ऐसे में उस की नजर आज के मैच को जीतने पर होगी।

पिच रिपोर्ट

इस पिच पर हुए पिछले मैचों की बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिल रही है। यहां कि पिच बिल्कुल फ्लेट है। यहां बहुत बार 200 और 250 रन से ज्यादा रन बने हैं। गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है। बाकी पेसर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है। मैच के शुरूआत में ही गेंदबाज कुछ विकेट ले सकते हैं बाकी तो फिर बाद में बल्लेबाज ही मैच में हावी होते दिखाई देंगे। आज के मैच में टॅास जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

 SRH vs RR
SRH vs RR

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 18
हैदराबाद ने जीते – 9
राजस्थान ने जीते – 9
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (wk), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

राजस्थान रॅायल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (CAPTAIN/WK), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़े-

T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, मिला नया कप्तान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन