नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने साउथैम्पटन टेस्ट हार कर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गवां दिया है. भारत को साउथैम्पटन टेस्ट मैच में इंग्लैंज 60 रनों से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की आलोचना क्रिकेट के फैंस के अलावा क्रिकेट के कई दिग्गज भी कर रहे हैं. वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.
इंडिया टुडे चैनल के बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा जब साल 2014 में विराट कोहली को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी तो उनसे भारत को बहुत उम्मीदें थीं, विराट कोहली में उस समय कुछ नए जज्बा करने का दिख रहा था, उस समय ये माना गया था कि विराट की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में होगी.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा की विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट जीतकर अच्छी शुरुआत की थी वहीं इसी साल साउथ अफ्रीका में विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लैड में विराट की टीम एक और टेस्ट सीरीज हार गई है. विराट के बारे में सुनील गावास्कर ने कहा कि उनसे लोगों को अधिक अपेक्षा रहती है, विराट कोहली ने एक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड में शानदार क्रिकेट खेली है. सनील गावस्कर ने आगे कहा, विराट की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार चुका है ऐसे में उनकी कप्तानी सवाल उठना आम बात है.
विराट कोहली टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
बांग्लादेश के बंदरबन जिले में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ईसाई त्रिपुरा समुदाय के 17…
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 का है। यहां मंगोलपुरी निवासी सुमन का शव 25…
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार अफसरों के सामने अक्सर बेबस हो जाती…
इस बैठक में उन्होंने गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने यूसीसी और अंबेडकर के मुद्दे पर भी अपना बयान दिया। मीडिया…
भाजपा को चंदा देने वालों की सूची बहुत लंबी है। 2023-24 में भाजपा को 2244…