नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एक बार फिर विराट कोहली के टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली को कप्तानी पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है. गावस्कर ने बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी के प्रमुख एमएसके प्रसाद से सवाल किया कि विश्व कप में हारने के बावजूद वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी क्यों दी गई है. जबकि पहले उनको रेस्ट दिए जाने की भी बात कही जा रही थी.
सुनील गावस्कर ने एक आर्टिकल में लिखा कि सिलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर विचार तो किया लेकिन कप्तानी पर कोई विचार नहीं किया गया. जबकि विराट कोहली सिर्फ विश्व कप तक ही टीम इंडिया के कप्तान थे. उसके बाद दोबारा इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी पर चर्चा होनी चाहिए थी. कमिटी को विराट कोहली को पुनः कप्तान नियुक्त करने के लिए कम से कम पांच मिनट तो बैठक करनी ही चाहिए थी. गावस्कर ने यह भी लिखा कि बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी काफी सुस्त है और लाचार स्थिति में काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि कप्तान की पुनर्नियुक्ति के बाद उसे टीम चयन के दौरान बुलाया जाता है और खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर राय ली जाती है. सिलेक्शन कमिटी ने इस प्रक्रिया को दरकिनार किया, जिससे यह संदेश गया कि जब केदार जाधव और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर टीम से बाहर कर दिया गया. मगर टीम इंडिया के विश्व कप फाइनल तक भी नहीं पहुंचने के बावजूद विराट कोहली को कप्तान के पद पर बरकरार रखा गया है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है. जहां 3 अगस्त से तीन टी-20, तीन वनडे और तीन टेस्ट खेलेगी. पहले माना जा रहा था कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि जब टीम की घोषणा हुई तो वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली को ही तीनों फॉर्मेट की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया.
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…