कोलकाता. भारत ने मेहमान बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की. कोलकाता में दोनों देशों की बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला डे नाइट खेला गया. इस दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया. इस जीत की साथ भारत अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अजेय रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अभी तक 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. मैच के बाद टीम इंडिया के रेग्युलर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम ने सौरव गांगुली के दौर में कठिन चुनौतियों का सामना करना शुरू किया था. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अब चुनौतियों का सामना करना सीख लिया है.
विराट कोहली की ये बात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई. विराट के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि गावस्कर ने कहा कि ये साल 2000 से सौरव गांगुली से शुरू हुआ, लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि मुझे पता है कि दादा (सौरव गांगुली) बीसीसीआई अध्यक्ष हैं. इसलिए विराट कोहली उनके बारे में अच्छी बातों कहना चाहते थे. उन्होंने कहा कि भारत 70 और 80 के दशक में भी टेस्ट मैच जीता है. उस समय विराट कोहली पैदा भी नहीं हुए थे.
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच के बाद सुनील गावस्कर ने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों का मानना है कि क्रिकेट 2000 के दशक में शुरू हुआ. लेकिन उन्होंने कहा कि टीम इंडिया सत्तर के दशक में भी देश और विदेश में टेस्ट मैच जीते थे. सुनील गावस्कर जिन दिनों भारत के लिए खेलते थे तब भारत ने वेस्टइंटीज और इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराया था. इसके अलावा न्यूजीलैंड में सीरीज ड्रॉ हुई थी.
भारत ने कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से शिकस्त दी. विराट कोहली की कप्तानी में भारत लगातार चार टेस्ट मैच पारी के अंतर से जीत चुका है जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने एक कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग को भी पीछे छोड़ दिया.
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…