नई दिल्ली : टीम इंडिया ने कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से पठकनी दी थी.पिछले कुछ वक्त में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम का रवैया काफी आक्रामक दिखा है. जिस पर कई क्रिकेटर का अपना-अपना प्वाइंट-ऑफ-व्यू है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल […]
नई दिल्ली : टीम इंडिया ने कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से पठकनी दी थी.पिछले कुछ वक्त में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम का रवैया काफी आक्रामक दिखा है. जिस पर कई क्रिकेटर का अपना-अपना प्वाइंट-ऑफ-व्यू है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वान ने इसे, ‘बैजबॅाल’ कहा है,इंग्लैंड में बैजबॅाल का इस्तेमाल अक्सर क्रिकेट के माध्यम से होता है. अब भारतीय टीम के महान लेजेंड सुनील गावस्कर ने इसपर अपना विचार व्यक्त किया है.
स्टार स्पोर्ट के माध्यम से अपने कालम के जरिये सुनील गावस्कर ने बयान दिया कि टीम के इस आक्रामक रवैया का क्रेडिट पूरी तरह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जाएगा.
गावस्कर ने बयान दिया कि, बैटिंग बेहद ही मजेदार और ताजा दी थी. हालांकि जो अप्रोच रहा टीम इंडिया का वो पुराना था. उन्होंने कहा कुछ लोग इसे गौतम गंभीर के नाम,’गेमबॉल’ कह रहे हैं. गावस्कर ने इंग्लैंड क्रिकेट की बात करते हुए कहा कि कोच ब्रैंडन मैकुलम के अंडर और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड के बर्ताव में काफी बदलाव दिखे हैं. उन्होंने फिर कहा बीते कुछ सालों में रोहित शर्मा का भी प्रदर्शन टीमों को प्रोत्साहित करने का रहा है.
इसके अलावा टीम इंडिया के इस आक्रामक रवैया का क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को जाना चाहिए. गौतम गंभीर हाल ही में टीम से जुड़े है. ऐसे में वे पूरी तरह इस बात के हकदार नहीं हो सकते. उन्होंने यहां तक कहा कि गौतम ने कभी ऐसी बल्लेबाजी खुद नहीं की है.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभी टेस्ट सीरीज खत्म हुई है. सबकी नजरे अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर होगी. सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है.