नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम से हर कोई वाकिफ होगा। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालांकि क्रिकेट नहीं खेलने बावजूद वह इस खेल दूर नहीं हो पाए हैं और लगातार अपने बयानो को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम से हर कोई वाकिफ होगा। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालांकि क्रिकेट नहीं खेलने बावजूद वह इस खेल दूर नहीं हो पाए हैं और लगातार अपने बयानो को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब सुनील गावस्कर के नाम के आगे एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। बता दें कि सुनील के नाम पर अब इंग्लैंड में क्रिकेट स्टेडियम का नाम होनें जा रहा है, इसी के साथ वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाऐंगे।
भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए थे। क्रिकेट छोड़ने के इतने सालो बाद अब सुनील गावस्कर के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इंग्लैंड के लीसेस्टर (Leicester) के स्टेडियम का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर होने जा रहा है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे, जिनके नाम पर इंग्लैंड में क्रिकेट स्टेडियम होगा। सुनील गावस्कर 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने 16 साल के शानदार करियर में कुल 13,214 रन बनाए हैं, जिसमें 1971 से 1987 तक 35 शतक भी शामिल हैं। उनके नाम एक और शानदार उपलब्धि है, बता दें कि वो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उन्होंने यह उपलब्धि 7 मार्च 1987 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे मुकाबले भी खेले हैं। रिटायरमेंट के बाद अब वह कमेंट्री में नाम कमा रहे हैं। इन सबसे अलावा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी सनी डेज भी लिखी है।
दिग्गज क्रिकेटर मैकुलम ने स्टोक्स के रिटायरमेंट का किया समर्थन, बोले- उन्होंने लिया सही फैसला
3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल