नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी बात पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इन स्टार खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है।
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप-2022 के पहले मुकाबले में बुरी तरह से पटखनी दी। भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का खेल दिखाया। लेकिन वहीं इस महत्वपूर्ण मैच में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें लताड़ लगाई है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली थी, तो उन्हें क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। कोहली को कम से कम 60 से 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलनी चाहिए थी, लेकिन वह गलत शॉट खेलकर अपना विकेट खो दिया, उस समय मैदान में छक्के लगाने की कोई जरूरत नहीं थी, जो कि कोहली करते हुए नजर आए।
गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा के बारे में कहा कि राहुल सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया, जिससे उन्हें आप जज नहीं कर सकते। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पास अच्छा मौका था कि वो बड़ी पारी खेले। रोहित शर्मा को बस भाग्य की जरूरत है। विराट के भी बहुत सारे कैच छूटे। गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर फील्डर के पास से चली गई थी। कुछ भी हो कोहली और रोहित को कुछ देर तक विकेट पर टिकना चाहिए था।
Shoaib Akhtar: पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कसा तंज, हार्दिक के बारे में कही ये बात
IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर! जानिए कब और कैसे?
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…