रिटायरमेंट स्पीच देने के दौरान भावुक हुए सुनील छेत्री, कहा – मेरी मेहनत को विरासत के रूप में देखा जाए

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन रहे सुनील छेत्री ने हाल ही में 39 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यांस ले लिया है। उन्होंने भारत के लिए 150 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 94 गोल किए हैं। सुनील इंटरनेशनल लेवल पर दुनिया में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर्स में […]

Advertisement
रिटायरमेंट स्पीच देने के दौरान भावुक हुए सुनील छेत्री, कहा – मेरी मेहनत को विरासत के रूप में देखा जाए

Sajid Hussain

  • May 18, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन रहे सुनील छेत्री ने हाल ही में 39 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यांस ले लिया है। उन्होंने भारत के लिए 150 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 94 गोल किए हैं। सुनील इंटरनेशनल लेवल पर दुनिया में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर्स में से एक हैं। अब उन्होंने एक वीडियो में लोगों से गुजारिश की है कि लोग हमेशा उन्हें एक मेहनती और अच्छे दिखने वाले खिलाड़ी के तौर पर याद करें। वो चाहते हैं कि उनकी इस ‘मेहनत’ को एक विरासत के तरह से देखा जाए।

सुनील छेत्री हुए भावुक

सुनील छेत्री ने भावुक होते हुए कहा कि मैं ये चाहता हूं कि लोग मुझे एक बहुत मेहनती और स्मार्ट दिखने वाले खिलाड़ी के रूप में याद करें। मैंने जीवन में कभी सावधानी नहीं बरती और मैं सोचता हूं कि मेरी विरासत और एक चीज जिसके लिए मुझे आप लोग याद रखेंगे वो यह है कि मैंने हमेशा मेहनत की और मैं हैंडसम भी दिखता हूं। मेरी मेहनत को मेरी विरासत के रूप में देखा जाए। मैं चाहता हूं कि हमेशा मुझे एक मेहनती खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाए। यही एक ऐसी चीज है, जिसे मैं विरासत के रूप में पीछे छोड़ना चाहता हूं।

कुवैत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला

सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए बताया था कि वे 6 जून को कोलकाता में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में कुवैत के खिलाफ खेलेंगे, जो उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। एएफसी क्वालिफायर्स में भारत अभी ग्रुप ए में कतर के बाद दूसरे पायदान पर है। छेत्री ने बताया कि 19 साल तक इंडिया के लिए खेलना उनके लिए बेहद गर्व की बात रही, लेकिन अब आखिरी मैच से पहले उन्हें बहुत अजीब महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़े-

Team India Coach: गौतम गंभीर बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच, BCCI ने किया संपर्क

Advertisement