नई दिल्ली. हॉकी के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप इस साल 23 मार्च से शुरू हो रहा है. ये प्रतियोगिता 31 मार्च तक चलेगी. सुल्तान अजलान शाह कप में कई देशों की जानी-मानी हॉकी टीमें हिस्सा लेती हैं. सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है. इस बार इस प्रतियोगिता का आयोजन मलेशियाई शहर इपोह में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1983 में हुई. लेकिन इसकी प्रसिद्धि को देखकर साल 1998 से सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन हर साल किया जाने लगा.
इस स्पर्धा में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया 5 बार सुल्तान अजलान शाह कप का खिताब जीतने में सफल रही. सुल्तान अजलान शाह कप 2019 में भारत अपना पहला मैच 23 मार्च को जापान के विरुद्ध खेलेगा. आइए हम आपको साल 2019 में खेले जाने वाले सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप के टाइम टेबल के के बारे में बताते हैं.
सुल्तान अजलान शाह कप 2019 शेड्यूल: (
Sultan Azlan Shah Cup 2019 Schedule)
23 मार्च, भारत बनाम जापान, समय, 4.05 बजे
23 मार्च, कनाडा बनाम साउथ कोरिया, समय, 6.05 बजे
23 मार्च, मलेशिया बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 8.35 बजे
24 मार्च, भारत बनाम साउथ कोरिया, समय, 4.05 बजे
24 मार्च, कनाडा बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 6.05 बजे
24 मार्च, जापान बनाम मलेशिया, समय, 8.35 बजे
26 मार्च, कनाडा बनाम जापान, समय, 4.05 बजे
26 मार्च, साउथ कोरिया बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 6.05 बजे
26 मार्च, मलेशिया बनाम भारत, समय, 8.35 बजे
27 मार्च, साउथ अफ्रीका बनाम जापान, समय, 4.05 बजे
27 मार्च, कनाडा बनाम भारत, समय, 6.05 बजे
27 मार्च. साउथ कोरिया बनाम मलेशिया, समय, 8.35 बजे
29 मार्च, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 4.05 बजे
29 मार्च, साउथ कोरिया बनाम जापान, समय, 6.05 बजे
29 मार्च, मलेशिया बनाम कनाडा, समय, 8.35 बजे
30 मार्च, पांचवें और छठे स्थान के लिए मुकाबला, समय, 3.40 बजे
30 मार्च, तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला, समय, 6.05 बजे
30 मार्च, फाइनल मैच, समय, 8.35 बजे