Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना से हारा भारत, विश्व कप उम्मीदों की खराब शुरूआत

सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना से हारा भारत, विश्व कप उम्मीदों की खराब शुरूआत

ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्व कप से पहले भारत के उम्मीदों को पहला झटका लगा है. विश्व कप हॉकी से पहले अभ्यास टूर्नामेंट माने जा रहे सुल्तान अजलान शाह कप में भारत की खराब शुरूआत हुई है. पहले मैच में अर्जेंटीना ने भारत को 3-2 से हरा दिया है.

Advertisement
  • March 3, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इपोह, मलेशियाः ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्व कप से पहले भारत के उम्मीदों को पहला झटका लगा है. विश्व कप हॉकी से पहले हो रहे बड़े देशों के टूर्नामेंट सुल्तान अजलान शाह कप को हॉकी विश्व कप का एक अभ्यास टूर्नामेंट माना जा रहा है, लेकिन भारत की इसमें खराब शुरूआत हुई है. पहले मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारत को 3-2 से हरा दिया. इपोह के अजलान शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने हालांकि अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी लेकिन वे उनके खतरनाक डिफेंस से पार नहीं पा सके. इस मुकाबले की सबसे खास बात रही कि मुकाबले के पांचों गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिये हुई.

भारत ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया. पहले क्वार्टर में उन्होंने अर्जेंटीना के गोल पोस्ट पर कई हमले किए लेकिन वह अर्जेंटीना के सख्त डिफेंस को भेद नहीं पाए. इस बीच अर्जेंटीना ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल की और बिना कोई गलती किए अर्जेंटीना के गोनजालो ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाकर गोनजालो ने दूसरा गोल किया.भारत को भी दूसरे क्वार्टर में पेन्लटी कॉर्नर मिला लेकिन वरुण कुमार उसका फायदा नहीं उठा पाए.

भारत को पहली सफलता तीसरे क्वॉर्टर में मिली जब 26वें मिनट में भारत के युवा पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ अमित रोहिदास ने लगातार मिले तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर में गोल करके भारत का खाता खोला. 32वें मिनट में एक बार फिर अमित रोहिदास ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बराबरी पर ला दिया. लेकिन तीसरे हॉफ के अंतिम क्षणों में गोनजालो ने पेनाल्टी कॉर्नर पर तीसरा गोल करते हुए एक बार फिर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी. यह बढ़त मैच के अंत तक बनी रही और इस तरह अर्जेंटीना यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहा. भारतीय टीम ने आखिरी वक्त में गोल करने की कई कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे.

VIDEO: इन शादियों में हुआ कुछ ऐसा कि हंस हंसकर लोटपोट हो गए लोग

बचपन में ऐसे दिखते थे ये 10 खिलाड़ी, फोटो देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Tags

Advertisement