नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक के 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग के फाइनल मुकाबले से महज कुछ घंटे पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल से बाहर हो गईं. इस बीच ओलंपिक कमेटी ने उनकी जगह क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को फाइनल मैच खेलने के लिए चुना है. बता दें कि विनेश ने पिछले मैच में लोपेज को शिकस्त दी थी.
गौरतलब है कि विनेश फोगाट अगर फाइनल मुकाबला हार भी जातीं तो उन्हें सिल्वर मेडल मिलता. यानी फाइनल खेलने पर उनका एक मेडल पक्का था. लेकिन अब अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें खाली हाथ भारत लौटना पड़ेगा. वहीं, क्यूबा की जिस पहलवान ने विनेश की जगह ली है अब उसका एक मेडल पक्का हो गया है. फाइनल जीतने पर उसे गोल्ड मिलेगा और हारने पर सिल्वर.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही, मैं जानता हूं कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं.
ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…