नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने वर्तमान की भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर स्टेटमेंट दिया है. स्टीव वॉ ने कहा कि मैं इस बात पर पूरी तरह श्योर नहीं हूं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले की उन टीमों से बेहतर है जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला. स्टीव वॉ ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के बयान के संदर्भ में ये बात कही.
दरअसल, रवि शास्त्री ने कहा था कि वर्तमान की भारतीय टीम पिछले 15 साल में देश की सबसे अच्छी टीम है. रवि शास्त्री के इसी बयान के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि देखिए, मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के साथ खेला हूं. और इस बात पर सुनिश्चित नहीं हूं कि भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम उन टीमों से बेहतर है जिनके खिलाफ मैं खेला हूं.
वॉ ने कहा कि इस तरह के बयानों से टीम पर दबाव बनता है इसलिए ऐसे बयानों से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा कहने से टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता है. अगर वह टीम हारने लगे तो उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है. स्टीव वॉ ने कहा का रवि शास्त्री को अपनी टीम पर विश्वास है यह अच्छी बात है लेकिन इस तरह की टिप्पणी से उन्हें बचना चाहिए.
स्टीव वॉ ने कहा कि वर्तमान में कुछ समस्याओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होगा. हमारा बॉलिंग अटैक विश्व की क्रिकेट की किसी भी टीम के जितना अच्छा है. हम विकेट ले सकते हैं और अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बना लिए तो हमें हराना आसान नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी जाता है तो कोई उसकी जगह ले लेता है. यही खेल की प्रकृति है. टीम इंडिया के बारे में उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत के पास संतुलित टीम है.
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान से 'समाजवादी'…
दर्श अमावस्या पर विशेष रूप से पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।…
करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में…
सर्दी का मौसम अपने साथ ठंडी हवा, कम तापमान और बीमारियों का खतरा लेकर आता…
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने…
सप्ताह के पहेल दिन सोमवार को बॉम्बे एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने…