November 8, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ की नई भूमिका. मध्यक्रम में बल्लेबाजी का फैसला क्यों लिया गया?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ की नई भूमिका. मध्यक्रम में बल्लेबाजी का फैसला क्यों लिया गया?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ की नई भूमिका. मध्यक्रम में बल्लेबाजी का फैसला क्यों लिया गया?

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : September 13, 2024, 9:49 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ की बैटिंग पोजिसन एक चर्चा का विषय बन गयी है जिसका उन्हें जल्द से जल्द कोई उपाय निकालना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्रॅाफी के लिए अपनी तैयारी एकदम जोर शोर से तेज कर दी है और इस बार उनका ध्यान पूरी तरह से स्मिथ की बैटिंग पर केंद्रित है.

मिडिल ऑर्डर के एक्सपर्ट हैं स्मिथ

स्मिथ ने अपने करियर के ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा जमकर रन बनाये हैं. डेविड वॅार्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्मिथ को बतौर ओपनर आजमाया गया था. हालांकि उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. स्मिथ और उस्मान की जोड़ी सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाई है. स्मिथ का औसत भी 28.50 का रहा था. ऐसा देखते हुए उन्हें बतौर ओपनर बेहतर विक्लप नहीं माना जा सकता है.

स्टीव स्मिथ के बैटिंग के आंकड़े

स्मिथ ने पिछले एक दसक में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए खूब रन ठोके है और उन्होने 5966 रन बनाये हैं.वही अगर बात करें बतौर ओंपनर वे मात्र 171 रन ही बना पाये हैं.उन्होंने नंबर 3 पर 1744 रन बनाये है तो नंबर 5 पर 1258 रन बनाए है,जो कि यह साफ स्पष्ट करता है उनके पास ओपनर के अलावा और भी अच्छा ऑप्शन है
जिनपर वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते है.

कोच और सलामी बल्लेबाज की रिएक्सन

स्टीव स्मिथ के साथी खिलाड़यों ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चाहते हैं कि वह स्मिथ को मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करता देखना चाहते है और कई सिनियर खिलाड़ूी ने उनकी इस बात का समर्थन किया है और वे स्पेसलिस्ट एक बेहतर सलामी बल्लेबाज का मांग कर रहें हैं.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने माना है कि स्मिथ को लेकर चर्चा हो रही है, हालांकि उन्होंने कहा की इसमें कप्तान पैट कमिंस और चयनकर्ताओं की भी राय शामिल है,हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक निर्णय नहीं आया है.

Also Read…
यूरिक एसिड से हैं परेशान, खान-पान में करें ये बदलाव, मिलेंगे कई फायदे

इस देश में बैन हो जाएगा क्रिकेट! तालिबान के सुप्रीम लीडर की घोषणा?

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन