Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Steve Smith Rajasthan Royals Captain: स्टीव स्मिथ होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को हटाया

Steve Smith Rajasthan Royals Captain: स्टीव स्मिथ होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को हटाया

Steve Smith Rajasthan Royals Captain: आईपीएल के 12वें सीजन में शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दी है. दरअसल अजिंक्य रहाणे को हटाकर स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान नियुक्त किया है.

Advertisement
Steve Smith Rajasthan Royals Captain
  • April 20, 2019 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. Steve Smith Rajasthan Royals Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में शनिवार 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है.

राजस्थान रॉय़ल्स टीम मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ को अंजिक्य रहाणे के स्थान पर नया कप्तान नियुक्त किया है. राजस्थान की टीम अपने बाकी बचे मुकाबले स्मिथ की कप्तानी में खेलेगी. आईपीएल सीजन 12 में राजस्थान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. राजस्थान की टीम ने इस सीजन इस आईपीएल सीजन 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत दर्ज की.

वहीं 6 मुकाबलों में उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. राजस्थान की टीम अंक तालिका में 4 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाते हुए बेहतरीन काम किया. लेकिन अब इस सीजन में राजस्थान के अभियान को ट्रैक पर लगाने के लिए बदलाव की आवश्यकता है. राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख जुबिन भरूचा ने कहा कि अजिंक्य रहाणे सच्चे रॉयल हैं और रहेंगे.

https://youtu.be/o8r5KCH4aJM

राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे, वरुण एरॉन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिड़ला, जोस बटलर, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, लियम लिविंगस्टोन, महिलपाल लोमरोर, सुधेसन मिधुन, रियान प्राग, शुभम रंजने, संजू सैमसन, शशांक सिंह, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ईश सोढ़ी, बेन स्टोक्स, ओशाने थॉमस, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा.

https://youtu.be/s-d2Lth_u9k

KL Rahul And Hardik Pandya Fine Koffee with Karan Row: बीबीसीसीआई लोकपाल ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर ठोका जुर्माना, 10 शहीदों के परिवार को 1-1 लाख रुपये देने का आदेश

IPL 2019 MI vs RR, 36th Match Dream 11 Prediction: आईपीएल में आज होगा मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Tags

Advertisement