Pak vs Aus Test: नई दिल्ली, आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Pak vs Aus Test) में स्मिथ (Steve Smith) ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड अपने […]
नई दिल्ली, आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Pak vs Aus Test) में स्मिथ (Steve Smith) ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
आस्ट्रेलियाई दिग्गज (Steve Smith) ने लाहौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pak vs Aus Test) के खिलाफ 7 रन बनाते ही सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज कुमार संगकारा दो पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि कुमार संगकारा को 8 हजार रन बनाने के लिए 152 पारियों की जरूरत पड़ी थी, वहीं स्मिथ ने ये मुकाम 151 पारियों में ही हासिल कर लिया।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों की पारी खेली. जब वो बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, तब उनके खाते में 7934 रन दर्ज थे. इसके बाद 7 रन बनाते ही उनके नाम टेस्ट मैच में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का विश्व रिकार्ड दर्ज हो गया. गौरतलब है कि स्मिथ की गिनती आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में होती है।
बता दे कि स्टीव स्मिथ 8 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 7वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है. स्मिथ (Steve Smith) से पहले एलन बोर्डर (11174), रिकी पोटिंग (13378), स्टीव वॉ (10927), माइकल क्लार्क (8643), मार्क वॉ (8029), मैथ्यू हेडेन (8625) ने 8 हजार का आंकड़ा छुआ था.
गौरतलब है कि अभी तक सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन बनाने वालों में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ 158 पारी, सर गैरी सोबर्स 157 पारी, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 154 पारी, कुमार संगकारा 152 पारी और अब स्टीव स्मिथ 151 पारी का नाम शामिल है।