लिस्बनः अमेरिकी मॉडल से रेप के आरोपों में घिरे स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल की नेशनल फुटबॉल टीम से निकाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद पुर्तगाल की फुटबॉल टीम एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला किया है. अमेरिकी मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने आरोप लगाया है कि साल 2009 में रोनाल्डो ने उसका रेप किया था.
वर्तमान में क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के साथ भी जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने आरोप लगाया कि 2009 में लास वेगस के एक नाइट क्लब में रोनाल्डो ने उसके साथ रेप किया था. जर्मनी की एक मैगजीन ‘डेर स्पिगल’ ने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी. रोनाल्डो ने खुद पर लगे रेप के आरोप का खंडन किया और इन्हें सरासर मनगढ़ंत बताया.
रोनाल्डो ने बुधवार को सफाई देते हुए दो ट्वीट किए थे. उन्होंने लिखा, ‘मेरे ऊपर लगे रेप के आरोपों को मैं सिरे से खारिज करता हूं. दुष्कर्म एक घृणित अपराध है और इसकी समाज में कोई जगह नहीं है. यह मेरी मान्यताओं के खिलाफ है. मैं अपना नाम इन आरोपों से बाहर करना चाहता हूं. मीडिया में मुझे लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं वह कुछ लोग मेरे नाम का इस्तेमाल कर खुद को प्रमोट करने के मकसद से कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जांच में सच सामने आएगा और मैं निर्दोष साबित होऊंगा. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं.’
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…