Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंकाई खिलाड़ी नवेंदु पहसारा ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

श्रीलंकाई खिलाड़ी नवेंदु पहसारा ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

श्रीलंका में अंडर-15 क्रिकेट मुकाबले में नवेंदु पहसारा ने एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए. उन्होंने मात्र 89 गेंद पर 109 रनों की शानदार पारी खेली. नवेंदु ने ओवर की एक नो बॉल गेंद पर भी छक्का लगा दिया था. ये छक्का उन्होंने मैदान से बाहर मारा.

Advertisement
नवेंदु पहसारा 7 छक्के
  • December 16, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो: श्रीलंका में अंडर-15 क्रिकेट मुकाबले में नवेंदु पहसारा नाम के बैट्समैन ने एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए. उन्होंने केवल 89 गेंदों पर ताबड़तोड़ 109 रन की शानदार पारी खेली. नवेंदु ने ओवर की एक नो बॉल गेंद पर भी छक्का लगा लगाया. ये छक्का उन्होंने सीधे मैदान से बाहर मारा. वहीं अन्य छह गेंदों पर भी नवेंदु ने छक्के मारे. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कई खिलाड़ी एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. सबसे खास बात ये है कि नवेंदु का मैच देखने के लिए श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी मौजूद थे. हालांकि विश्व क्रिकेट में कई  बल्लेबाजों ने एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं. लेकिन एक ओवर 7 छक्के अभी तक कोई नहीं लगा पाया है.

रविंद्र जडेजा ने भी लगाए  6 गेंदों में 6 छक्के

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 के एक मैच में शुक्रवार को 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर नया कारनामा कर दिया. जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट के ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ दिए. राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में जामनगर की ओऱ से खेलते हुए जडेजा ने 69 गेंदों में ही 154 बना डाले. जडेजा की पारी की बदौलत जामनगर ने अमरेली के विरूद्ध एकतरफा जीत हासिल की. जडेजा ने अमरेली के 15वें ओवर में गेंदबाज नीलम वामजा की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए. जडेजा ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और 10 छक्के लगाए. यहां तक 154 रन की पारी में जडेजा ने 120 रन तो केवल बाउंड्री से हासिल कर लिए. बता दें कि जडेजा जामकर की ओर से ओपनर बल्लेबाज थे और मैच के 19वें ओवर में आउट हुए. जेडजा ने अपना आखिरी एकदिवसीय और टी20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में खेला था. लेकिन उसके बाद से रविंद्र जडेजा को सीमित ओवरों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

युवराज सिंह के नाम है ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. युवराज ने 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. वहीं साउथ अफ्रीका हर्शल गिब्स ने हॉलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में 6 गेंद में 6 छक्के जड़े थे.

दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज: दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

अजिंक्य रहाणे के पिता गिरफ्तार, उनकी कार से टकराकर हुई थी महिला की मौत

https://youtu.be/BcqaM_jTo58

https://youtu.be/5SkBZcvuuQs

Tags

Advertisement