SRI vs NAM: श्रीलंका बनाम नामीबिया क्वालीफायर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड की शुरूआत 16 अक्टूबर यानि आज से होने वाली है। टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स का पहला मुकाबला एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा। दोनो टीमें अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। सिंमड्स स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीम एशिया कप चैंपियन […]

Advertisement
SRI vs NAM: श्रीलंका बनाम नामीबिया क्वालीफायर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

SAURABH CHATURVEDI

  • October 16, 2022 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड की शुरूआत 16 अक्टूबर यानि आज से होने वाली है। टूर्नामेंट के क्वालिफायर्स का पहला मुकाबला एशिया कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा। दोनो टीमें अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।

सिंमड्स स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीम

एशिया कप चैंपियन श्रीलंका आज ग्रुप ए की नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला क्वाफायर मुकाबला खेलेगी। दोनो टीमों के बीच यह मैच जिलॉन्ग के सिंमड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ग्रुप ए का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला यूएई और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स पर होगा लाइव प्रसारण

श्रीलंका बनाम नामिबिया का ये पहला क्वालिफायर मुकाबला जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगी। वहीं मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।

बेहतरीन फॉर्म में है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। इस टीम 11 अक्टूबर को खेले अपने वार्म अप मैच में जिम्बाब्वें को 33 रनों से हराया था। श्रीलंका और नामीबिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हाल ही एशिया कप जीत कर श्रीलंकाई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका क्रिकेट टीम

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पैथुम निसांका, दनुष्का गुनातिलका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुश्मांथा चमीरा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने।

नामीबिया क्रिकेट टीम

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, जेजे स्मिट, माइकल वैन लिंगेन, डिवान ला कॉक, यान निकोल लोफ्टी-ईटन, डेविड वीजे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, यान फ्राईलिंक, रुबेन ट्रम्पलमैन।

SRI vs NAM: आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानिए किसका पलड़ा भारी

Advertisement