IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान- ‘जब बात एशियन पिच की आती है तो’

नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज शाम 7.00 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा बयान दिया है। शनाका ने दिया […]

Advertisement
IND vs SL:  श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान-  ‘जब बात एशियन पिच की आती है तो’

SAURABH CHATURVEDI

  • January 3, 2023 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज शाम 7.00 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा बयान दिया है।

शनाका ने दिया ये बड़ा बयान

एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम श्रीलंका से आज भारत की भिड़ंत होने वाली है। इन तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि, ‘ सीरीज का पहला मुकाबला वास्तव में महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत की टीम पूरी तरह बदली हुई है, जबकि हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। सभी को पहले मैच का इंतजार है। इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज के अन्य मैचों के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। ’ शनाका ने आगे कहा कि, ‘ टीम के कई अनुभवी प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन जब भी बात एशियाई पिचों की आती है तो हम यहां कि परिस्थितियों और पिचों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं, ऐसे में अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। ’

श्रीलंका टीम के साथ जुड़े क्लार्क

बता दें कि श्रीलंका की टीम इस समय भारत आ चुकी है औऱ इस दौरे पर टीम के साथ एक नया फिजियोथेरेपिस्ट जुड़ा है। दरअसल श्रीलंका के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम पूर्व फिजियो क्रिस क्लार्क- आयरंस जुड़े हैं, ये श्रीलंका के साथ अगले 2 साल तक कार्यभार का निर्वहन करेंगे। इस समय सारी क्रिकेट टीम एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयरियां शुरु कर दी है।

खेला जाएगा टी-20 और वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज खेलनी है। दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया 3 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीलंका की मेजबानी करेगी।

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था, ऐसे में भारत को ये श्रृंखला जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Advertisement