स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका में शनिवार को क्रिकेट टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. श्रीलंका पहली एशियाई टीम बन गई है जिसने दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीती है. दक्षिण अफ्रीका के सैंट जॉर्ज स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.
लंकाई टीम दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अफ्रीका के खिलाफ 197 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. उस समय टीम का स्कोर 60/2 था. इसके बाद ओशादा फर्नांडो (75) और कुसल मेंडिस (84) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम 8 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की.
इस सीरीज के पहले मैच में भी श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराया था. उसमें कुसल परेरा ने 153 रन की धुंआधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाई थी. अंतिम विकेट के लिए उन्होंने 73 रन जोड़े थे. इस सीरीज से पहले श्रीलंका ने अक्टूबर 2018 से किसी भी फॉर्मेट में कोई गेम नहीं जीता था. लेकिन अब दो टेस्ट मैच लगातार जीत कर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. इससे पहले तक कोई भी एशियाई टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी.
Funny Stories of Cricket: जब बतख खाकर डक पर आउट हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर
Rohit Sharma Record: दो छक्के लगाते ही टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे रोहित शर्मा
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…