Sri Lanka vs New Zealand Test T20 Schedule 2019: न्यूजीलैंड की टीम अगस्त और सितंबर में श्रीलंका के दौरा पर जाएगी. इस दौरान कीटी टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 14 अगस्त से गाले में खेला जाएगा. वहीं दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त होगी. पहला टी20 मैच कोलंबों में खेला जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर नयूजीलैंड के हौंसले सातवें आसमान पर हैं. वहीं श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों सीरीज जीतकर अपना खोया विश्वास दोबारा हासिल करने की कोशिश करेगी.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम 2 टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. इस सीरीज में श्रीलंका के पास पूरा मौका है कि उसे देश में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. वही हाल में ही समाप्त हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने विश्व कप शानदार प्रदर्शन किया और वह उपविजेता रही. न्यूजीलैंड ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मात दी थी. न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हाल में जिस तरह का रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों देशों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी. इन दिनों श्रीलंकाई टीम संघर्ष से गुजर रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वह टेस्ट और टी 20 सीरीज में जीत दर्ज कर अपना खोया विश्ववास वापस लाने की पुरजोर कोशिश करेगी.
https://youtu.be/wFo5EicyRfc
तारीख | दिन | मैच | टीम | वेन्यू | भारतीय समय |
14 अगस्त | बुधवार | पहला टेस्ट | श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड | गाले | 10.00 AM |
22 अगस्त | गुरुवार | दूसरा टेस्ट | श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड | कोलंबो | 10.00 AM |
31 अगस्त | शनिवार | पहला टी20 | श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड | कोलंबो | 7.00 PM |
2 सितंबर | सोमवार | दूसरा टी20 | श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड | कोलंबो | 7.00 PM |
6 सितंबर | शुक्रवार | तीसरा टी20 | श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड | पेल्लेकेले | 7.00 PM |
जहां तक न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाले टेस्ट मैचों की बात की जाए तो इस मामले में कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते है. वहीं श्रीलंका को सिर्फ 8 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. इस दौरान दोनों देशों के बीच 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
वहीं दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी20 मैच खेले गए हैं. जिनमें न्यूजीलैंड ने 8 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम विजेता रही वहीं 6 मैच श्रीलंका की टीम जीतने में सफल रही. जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा और मैच का परिणाम नहीं निकल सका.