कोलंबो. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 65 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 431 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. कीवी टीम की ओर से पहली पारी में टॉम लाथम ने सबसे अधिक 154 रन बनाए. उनके अलावा बीजे वाटलिंग ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली. श्रीलंका की पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 187 रनों की बढ़त मिली. श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. 154 रनों की पारी खेलने वाले टॉम लाथम को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वहीं दोनों टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बीजे वालटिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 6 विकेट पर 431 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. श्रीलंका का पहला विकेट लाहिरू थिरमाने के रूप में गिर गया उस समय श्रीलंका का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद 4 रनों पर दूसरे सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा भी आउट हो गए. श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज बगैर खाता खोले आउट हुए.
इसके बाद टिम साउदी और अजाज पटेल ने मिलकर श्रीलंका के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. कीवी टीम की गेंदबाजी का आलम ये था कि श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. श्रीलंका की तरफ से निरोसन डिकवेला ने सबसे अधिक 51 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा नहीं बना सका. पूरी श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, अजाज पटेल और विलियम सोमरविल को 2-2 विकेट मिले. इनके अलावा 1 विकेट कोलिन डि गैंडहोम को मिला.
इस जीत के साथ कीवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. गाले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका ने कीवी टीम को 6 विकेट से हराया था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को अपने ही घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी. आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों देशों के बीच साल 2012 में खेली गई टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबार रही थी.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…