Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 65 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 431 रन बनाकर घोषित की. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे. इस आधार पर न्यूजीलैंड को 187 रनों की बढ़त मिली. टेस्ट मैच के पांचवें दिन कीवी टीम के बॉलर्स ने कमाल कर दिया. दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को सिर्फ 122 रनों पर ढेर कर दिया. टॉम लाथम को 154 रनों की पारी खेलने के लिए प्लयेर ऑफ द मैच दिया गया वहीं. बीजे वाटलिंग को पूरी सीरीज में धुंआधार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.
कोलंबो. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 65 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 431 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. कीवी टीम की ओर से पहली पारी में टॉम लाथम ने सबसे अधिक 154 रन बनाए. उनके अलावा बीजे वाटलिंग ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली. श्रीलंका की पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 187 रनों की बढ़त मिली. श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. 154 रनों की पारी खेलने वाले टॉम लाथम को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वहीं दोनों टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बीजे वालटिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 6 विकेट पर 431 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. श्रीलंका का पहला विकेट लाहिरू थिरमाने के रूप में गिर गया उस समय श्रीलंका का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद 4 रनों पर दूसरे सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा भी आउट हो गए. श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज बगैर खाता खोले आउट हुए.
Shake hands time and some Tim Southee hi-jinx as the guys celebrate a memorable Test victory 🏏 #SLvNZ #WTC21 pic.twitter.com/EqUgzqShni
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 26, 2019
इसके बाद टिम साउदी और अजाज पटेल ने मिलकर श्रीलंका के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया. कीवी टीम की गेंदबाजी का आलम ये था कि श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. श्रीलंका की तरफ से निरोसन डिकवेला ने सबसे अधिक 51 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा नहीं बना सका. पूरी श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, अजाज पटेल और विलियम सोमरविल को 2-2 विकेट मिले. इनके अलावा 1 विकेट कोलिन डि गैंडहोम को मिला.
https://youtu.be/HxyvJf7SFIQ
इस जीत के साथ कीवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. गाले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका ने कीवी टीम को 6 विकेट से हराया था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को अपने ही घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी. आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों देशों के बीच साल 2012 में खेली गई टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबार रही थी.